सभी खबरें

भोपाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी की करोड़ो की हेराफेरी 

मध्यप्रदेश:- भोपाल में स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी प्रबंधन पर करोड़ों रुपए की जमीन नीलामी में आपाधापी का आरोप लगा है। दरहसल, भोपाल में स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2020-21 में टीटी नगर में तीन प्लांट की नीलामी के लिए टेंडर जारी किए गए थे। इन टेंडर में प्लाट नंबर 83 का बेस प्राइस 73.96 करोड़, प्लाट नंबर 79 का बेस प्राइस 63.80 करोड़ रुपए, प्लाट नंबर 80 का बेस प्राइस 70.75 करोड़ रुपए रखा था। 
कंपनी पर आरोप है कि तीनों टेंडर में दो-दो फर्मों के भाग लेने पर पहली ही बार में उनकी निविदाएं स्वीकृत कर दी गई, जबकि नियमानुसार दोबारा टेंडर बुलाए जाने थे। दूसरा आरोप यह है कि टेंडर में फर्मों की प्रतिस्पर्धा नहीं बढ़ाने से राजस्व का सरकार को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया, जिसका प्रारंभिक अनुमानित आंकड़ा करीब 35 करोड़ रुपए बताया गया है। तीसरा आरोप यह है कि टेंडर की शर्तों में हेरफेर की गई, जिससे चहेतों काे फायदा पहुंचाया जा सके। चौथा आरोप यह है दोनों टेंडर में भाग लेने वाली फर्में एक ही है। 
बता दें की आरोप यह भी है कि नीलामी के पहले जमीन पर निर्माण की शर्तें कुछ और थीं, लेकिन नीलामी के बाद जमीन नियुक्त होते ही शर्तों को बदल दिया गया। खास बात तो यह है कि पूरे मामले को नियमानुसार बताने के लिए बोर्ड की बैठक भी आयोजित करने की जानकारी सामने आई है। इस मामले की शिकायत EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) को मिल गई है और EOW ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है|     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button