भोपाल में मेट्रो की तैयारी, लेकिन बस स्टॉप के बिगड़े हाल
- भोपाल में जर्जर हुए बस स्टैंड
- यात्री नहीं ले पा रहे बस स्टैंड की सुविधा
- करोड़ो मेट्रो पर खर्च लेकिन बस स्टैंड के रखरखाव पर ध्यान नहीं
भोपाल/स्वाति वाणी:-
भोपाल के लोगों की सुविधा के लिए एक तरफ सरकार मेट्रो लाने की तैयारी में है तो वही यहां के बस स्टैंड की हालत इतनी जर्जर है कि यहां कोई बैठ भी नहीं सकता। बस स्टैंड की जर्जर हालत के कारण आम जनता को काफी दिक्कत हो रही है।
यात्री हो रहे परेशान
भोपाल के प्रेस काम्प्लेक्स रोड पर जहाँ एक तरफ मेट्रो बन रही है तो दूसरी तरफ रेलवे क्रासिंग व सरकारी भवन है, वहीं सुभाष फाटक बस स्टैंड की हालत इतनी जर्ज़र है की यात्री यहाँ बस का इंतज़ार करने के लिए रुकते जरूर है लेकिन बस स्टैंड कि हालत ऐसी हो गई है की कोई यहाँ बैठ कर बस का इंतज़ार तक नहीं कर सकता।
यात्री नहीं ले पा रहे बस स्टैंड की सुविधा
सुभाष फाटक बस स्टैंड से रोज बस में सवार होने वाले स्टूडेंट शुभम ने बताया कि बहुत सारे स्टूडेंट, कर्मचारी और महिलाएं यहां से बस पकड़ती है लेकिन कोई भी बस स्टैंड में नहीं बैठता क्योंकि इसकी हालत बहुत खराब है बस स्टैंड की सुविधा होते हुए भी यात्री इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे, क्योंकि इसकी ठीक से देखरेख नहीं हो पा रही है।
करोड़ो मेट्रो पर खर्च लेकिन बस स्टैंड के रखरखाव पर ध्यान नहीं
एक तरफ भोपाल में यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है, करोड़ो रूपये मेट्रो के लिए खर्च किये जा रहे है, वही वर्त्तमान में यात्री बस स्टैंड की खरब हालत की वजह से परेशान है, जिसके रखरखाव पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है।