शहीद मनीष का पार्थिव शरीर आज पहुंचा भोपाल, सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, शहीद की प्रतिमा स्थापित करने का किया ऐलान
शहीद मनीष का पार्थिव शरीर आज पहुंचा भोपाल, सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, शहीद की प्रतिमा स्थापित करने का किया ऐलान
भोपाल :- उरी में हुए आतंकी हमले में देश की सेवा करने के दौरान शहीद हुए मनीष विश्वकर्मा का पार्थिव शरीर आज भोपाल पहुंचा जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि भेंट की और यह ऐलान किया कि उनके परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी साथ ही शहीद की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. परिवार वालों को 10000000 रुपए की सम्मान निधि भी दी जाएगा. साथ ही किसी एक सरकारी संस्थान का नाम मनीष विश्वकर्मा के नाम पर रखा जाएगा..
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1298477300795596805?s=19
मनीष विश्वकर्मा राजगढ़ के खुजनेर गांव के मूल निवासी हैं. भोपाल में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खुजनेर पूरे सम्मान के साथ भेजा जाएगा और वहां उनका अंतिम संस्कार होगा.
मनीष विश्वकर्मा का जन्म 1998 में हुआ था वह 18 साल की उम्र से ही देश की सेवा में समर्पित थे. 8 महीने पूर्व ही उनकी शादी हुई थी शादी के तुरंत बाद ही वह वापस ड्यूटी पर चले गए थे. 4 दिन पूर्व ही उन्होंने अपनी पत्नी और परिजनों से बात की थी…
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मां भारती के वीर सपूत स्व. मनीष कारपेंटर जी ने देश की एकता, अखण्डता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। खुजनेर को उन पर गर्व है, मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है, मां भारती को उन पर गर्व है। मध्यप्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1298456476965462016?s=19