विकास दुबे की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शक के घेरे में ……

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सियासत में बवाल मच गया। जहां मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार इस गिरफ़्तारी पर वाह वही लूट रहीं है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने गिरफ़्तारी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
कांग्रेस ने इस पुरे घटनाक्रम को संदिग्ध करार दिया हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन (Bala Bachchan) ने इस गिरफ़्तारी पर शक जताया हैं। साथ ही साथ उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता व वर्तमान में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी घेराव किया हैं। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि नरोत्तम मिश्रा उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा संगठन की ओर से उसी कानपुर क्षेत्र के प्रभारी थे जहां से दुबे ताल्लुक रखता हैं। यह बात भी कहीं न कहीं शंका तो पैदा करती ही हैं।
जबकि उसकी गिरफ़्तारी पर बाला बच्चन ने कहा, 'उज्जैन से विकास दुबे की गिरफ्तारी को हम शक की निगाह से देखते हैं। मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें साफ नजर आ रहा है कि पकड़े जाने के वक्त इस दुर्दांत अपराधी के चेहरे पर खौफ का निशान तक नहीं था। गिरफ्तार करने के बाद उसे हथकड़ी भी नहीं पहनायी गई थी।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब मध्य प्रदेश अपराधियों के लिए नया और आरामदायक ठिकाना बन गया हैं।