सभी खबरें

बीजेपी प्रदेश कार्यालय: में पत्रकारवार्ता पर कांग्रेस पार्टी को शिवराज सिंह ने घेरा

बीजेपी प्रदेश कार्यालय: में पत्रकारवार्ता पर कांग्रेस पार्टी को शिवराज सिंह ने घेरा
कहा आतंकियों के साथ कांग्रेस पार्टी के क्या रिश्ते हैं
भोपाल से राजकमल की रिपोर्ट : –
  45 वर्ष सत्ता में आसीन रहने वाली कांग्रेस पार्टी पर आये दिन बीजेपी के तमाम नेता हमलावर रहते हैं शायद इसकी प्रमुख वजह कांग्रेस का लीडरशिप है जो कि शीर्ष से ही नेतृत्वविहीन है।
गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पत्रकारवार्ता किया जहां शिवराज ने कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आतंकियों के साथ क्या रिश्ते हैं बटलाहॉउस एनकाउंटर के बाद क्यों सोनिया गांधी रात भर आंसू बहाती रही सोनिया गांधी को अलगाववादी मानसिकता का कहके संबोधित किया और धारा 370 व 35 ए हटाने पर कांग्रेस दोगली और दो मुंही बातें क्यों कर रही है। दिग्गीराजा पर आतंकवादियों के साथ खडें होने की कही व साथ ही धारा 370 के मसले पर छेड़ते हुए शिवराज ने कहा कि जम्मू और कश्मीर स्वच्छ व सुन्दर वातावरण में सांस ले रहा है। मगर जम्मू और कश्मीर में फिर जहर घोलने के प्रयास किए जा रहा हैं। और इन प्रयासों में कांग्रेस साथ खड़ी दिखाई पड़ रही है। यह कहते हुए शिवराज ने पत्रकारवार्ता समाप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button