सभी खबरें
स्वयंसेवी संस्थान कर रहे हैं जरूरतमंदों का सहयोग, गरीबों को वितरित कर रहे हैं भोजन
- स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा वितरित किया जा रहा जरूरतमंदों को भोजन
सतना से सैफी खान की रिपोर्ट:- लॉकडाउन से उत्पन्न संकट में सतना जिले के सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थायें तथा सर्वसमाज के लोग जरूरतमंदों की मदद में सहयोग कर रहें हैं।
जिले में निवास करने वाले 10 हजार से अधिक जरूरतमंदों को विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा समाज सेवकों द्वारा भोजन का वितरण किया जा रहा है।
जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने में लांयस क्लब, आरंभ युवाओं की नई सोच, डॉल्फिन होटल, सेवा संकल्प, हरे माधव सत्संग समिति, मिशन संवेदना, देवालय कौशल उन्नयन एवं समाजसेवा समिति, व्ही-वीनस स्वीट्स, संत निरंकारी मण्डल, जागृति मंच, श्वेताम्बर जैन ट्रस्ट, संत मोतीराम आश्रम, स्वामी खिम्यादास चैरीटेबिल ट्रस्ट तथा विश्वकर्मा समाज सहित विभिन्न संस्थाओं एवं समाजसेवियों द्वारा सहभागिता निभाई जा रही है।