तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी, हिंसा के विरोध में BJP शपथग्रहण में नहीं हुई शामिल, पीएम मोदी ने दी बधाई
तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी, हिंसा के विरोध में BJP शपथग्रहण में नहीं हुई शामिल, पीएम मोदी ने दी बधाई
पश्चिम बंगाल में हिंसा और आगजनी के बीच ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण करने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से उन्हें बधाई दी.
बता दें कि 2 मई को तृणमूल कांग्रेस में भारी मतों से अपनी जीत दर्ज कराई थी हालांकि ममता बनर्जी अपने क्षेत्र नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी से हार गई.
तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद पश्चिम बंगाल में आगजनी और हिंसा का माहौल बन चुका है. चारों तरफ हिंसा हो रही है
हालांकि इस मामले को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं सें शांति बनाए रखने की अपील की है और साथ ही यह बात भी कही है कि चुनावी कार्यक्रमों के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं के साथ बुरा व्यवहार किया .
शपथ ग्रहण के दौरान राज्यपाल ने दी हिदायत :-
ऐसा पहली बार हुआ है कि जब शपथ ग्रहण के दौरान किसी राज्यपाल ने हिदायत दी हो. बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के दौरान राज्यपाल जगदीश धनखड़ ने ममता बनर्जी को हिदायत दी. उन्होंने कहा कि राज्य में जारी हिंसा तत्काल बंद होनी चाहिए. इसके तत्काल बाद ममता बनर्जी ने कहा कि अभी तक राज्य की व्यवस्थाएं चुनाव आयोग की पास थी अब मैं नयी व्यवस्थाएं लागू करूंगी.
शपथ ग्रहण के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाली लोग हिंसा को पसंद नहीं करते हैं हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस वक्त हमें कोरोना महामारी से लड़ना है. राज्यपाल ने कहा कि उम्मीद है ममता बनर्जी संविधान के नियमों का पालन करेंगी