सभी खबरें

धांधलेबाजी :- राजश्री और कमला पसंद एक, पर दाम अलग

भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट :- इंडस्ट्रियल एरिया के तीन गुटखा कंपनियों पर छापा मारने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। राजश्री और कमलापसंद मसाला जिसका लोग बड़े चाव से सेवन करते हैं, दोनों एक ही है।

जी हाँ ! गुटखा कंपनियां कितने वक़्त से आपके साथ खेल रही हैं आपको इसका अंदाज़ा भी नहीं होगा।
कल की जांच के बाद पता चला कि एक ही पान मसाला बना कर उसे दो अलग अलग पाउच में पैक करके बाज़ार में उतारा जा रहा है, और जनता बड़े शौक से दोनों प्रोडक्ट को खरीद रही है।
जबकि मसाला एक है और उनके दाम अलग। यह कंपनियां जनता के जेब से खेल रही हैं।

जांच में सामने आया है कि पिछले वर्ष इन कंपनियों से आयकर विभाग को 500 करोड़ का टैक्स गया था, और इतने ही टैक्स को चोरी करने की भी आशंका जताई जा रही है।
 न जाने कितने दिनों से ये गुटखा कंपनियाँ घाल – मेल कर रही हैं।

जांच के दौरान यह भी पता चला कि कंपनी ने टैक्स चोरी के लिए लंबे रास्ते की एक बिल्टी (बिल) पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो गाड़ियां चलाईं, टैक्स चोरी के लिए इन कंपनियों ने बड़ा घोटाला किया, तीन से चार घंटे की दूरी तय करने में ट्रक को 48 घंटा का समय लगना बताया जाता था।इस बीच ट्रक पास के इलाक़े में लगभग चार से पांच चक्कर आसानी से लगा लेता है।

बता दें कि  भोपाल कोर्ट में 15 जनवरी को मामले की सुनवाई होगी।
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रिेशन के अफसराें ने बताया कि 12 अप्रैल 2011 काे गुटखा फैक्टरी के गाेविंदपुरा स्थित प्लांट से राजश्री गुटखा का नमूना लिया गया था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button