अवैध वसूली और ओवरलोडिंग के खिलाफ लामबंद हुए ट्रांसपोर्ट कारोबारी, हो सकता है बड़ा आंदोलन

सतना से संवाददाता सैफ़ी की रिपोर्ट :- परिवहन समस्याओं को लेकर ट्रक एसोसिएशन की बैठक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में हुई। संस्था के संरक्षक प्रदीप समदरिया ने परिवहन कारोबारियों की प्रमुख समस्याओं पर चिंता जाहिर करते हुए जल्द से जल्द विभिन्न समस्यायों के निदान की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोडिंग बंद कर परिवहन दर में बढ़ोतरी की जाए।
यह भी रही मांगे
ट्रक एसोसिएशन कि और भी मांगे थीं जिनमे से मुख्यतः मझगंवा व सिंहपुर चेक पोस्ट पर अंडरलोड गाडिय़ों से हो रही अवैध वसूली को बंद करवाना। मैहर रोड स्थित तिघरा टोल प्लाजा का बंदीकरण। ट्रैफिक पुलिस द्वारा रात्रि कालीन चेकिंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली और सीमेंट प्लांटों द्वारा किया जा रहा ओवरलोड को रोकना | उन्होंने कहा कि उक्त मांगों पर शासन- प्रशासन व फैक्ट्री प्रबंधन गंभीरता नहीं दिखाता तो जल्द ही ट्रक एसोसिएशन ज्वाइंट एक्शन कमेटी आंदोलन भी करेगी।
ये लोग थे बैठक में शामिल
बैठक में संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कपूर, उपाध्यक्ष सुखविंदर विरमानी, सचिव अशोक मिश्रा, सह सचिव पंकज कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सुनील मिश्रा, राकेश पटेल, विजय शर्मा, राजेश्वर शुक्ला, अरविंद कुमार, तरुण राय, भरत मिश्रा, विक्रम सिंह, रमनदीप सिंह, ऋषि जैन, शुभम गुप्ता, केके सोनी, दयाशंकर तिवारी, देवकीनंदन तिवारी, संजय तिवारी, विकास गर्ग सहित अन्य कारोबारी मौजूद रहे।