दमोह : जिताऊ और टिकाऊ को मिलेगी "आप" की टिकट

जिताऊ और टिकाऊ को मिलेगी “आप” की टिकट
आप पार्टी ने कार्यालय के शुभारंभ पर दिलाई सदस्यता
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट : – दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो बार मिली अभूतपूर्व सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के साथ दमोह जिले में भी कुनवा बढ़ाना शुरू कर दिया है। जिला स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी के गठन और कार्यालय उद्घाटन के साथ ही आज अनेक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
स्थानीय टंडन बगीचा में आज आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में नवोदित लोगों को पार्टी कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता दिलाई गई। पार्टी अध्यक्ष राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी अध्यक्ष, महापौर तथा पार्षद पद के लिए सभी जगह प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हीं कार्यकर्ताओं को टिकट देगी जो जिताऊ और टिकाऊ होंगे। इसके लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जा रहा है। प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग करने के बाद योग्य व्यक्ति को टिकट दी जाएगी। राय ने कहा कि लंबे समय के बाद पार्टी कार्यालय खुला गया है तथा आज से पुनः सदस्यता अभियान भी शुरू किया गया है। इस मौके पर पार्टी के पथरिया से प्रत्याशी रहे वरिष्ठ एडवोकेट चंद्रमोहन गुरु ने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही किसी दावेदार को टिकट दी जाएगी। पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करेगी। इसके लिए सभी कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है तथा लोगों की समस्याओं को हल कर सकती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।