दमोह : समस्याएं हल नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

समस्याएं हल नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे भाजपाई
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट : – नगरीय क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर युवा मोर्चा ने आज सीएमओ को एक ज्ञापन सौंपकर समस्या हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
भारतीय जनता पार्टी की दमयंती नगर इकाई ने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही नगर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन नगरपालिका ने कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है। जिससे आमजन और फुटपाथ पर रात गुजारने वालों के लिए परेशानी हो रही है। इसके अलावा नगर के ड्रीम प्रोजेक्ट अटल आश्रय योजना के तहत 1000 से ज्यादा परिवार दमयंती नगर में रह रहे हैं। लेकिन उन्हें पानी की कोई व्यवस्था नहीं है । उन्हें अपने पैसों से टैंकर खरीदना पड़ रहे हैं। इसके अलावा लाइट की भी वहां पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसी तरह नगर की सड़कों में जगह-जगह जिन गड्ढों को भरा गया है वहां की गिट्टी दो-चार दिन में ही उखड़ने लगी है । इसी तरह शहर में कई जगह बिना अनुमति के ही मीट मार्केट बन गए हैं। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। उन दुकानों को एक जगह स्थापित किया जाए। इस अवसर पर पार्षद कृष्ण कुमार राज, मनीष सोनी, नीलेश सिंघई, भरत यादव, नित्या प्यासी, रिंकू गोस्वामी, किस्सू खरे, हरी रजक, रितेश सोनी, विवेक साहू, संदीप रैकवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।