Maharashtra Live: मैं एनसीपी में था, एनसीपी में हूं, और एनसीपी में रहूंगा, वो तो बस एक ……. अजित पवार

महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में हुई एक लंबी खीचतान के बाद एनसीपी नेता अजित पवार ने बड़ा बयान दिया हैं। अजित पवार ने कहा कि मैं एनसीपी में था, एनसीपी में हूं और एनसीपी में रहूंगा।
उन्होंने कहा कि क्या मुझे पार्टी से निकाल दिया गया था ? मेरी भूमिका पर फैसला करने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ मेरी पार्टी को हैं। मैं सदा एनसीपी का हिस्सा रहूंगा।
अजित पवार ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मैंने अपना फैसला बदल दिया था। मालूम हो कि कल सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था। जिसके बाद अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
उधर, अजीत पवार की घर वापसी पर बहन सुप्रिया ने भैया अजित के पांव छुए। और गले मिलकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा आज सुप्रिया सुले का अलग अंदाज देखने को भी मिला। बता दे कि उन्होंने विधान भवन के मुख्य गेट पर खड़े होकर सब विधायकों का स्वागत किया।