सभी खबरें
Bhopal Breaking: CM कमलनाथ कैबिनेट बैठक LIVE
CM कमलनाथ कैबिनेट बैठक LIVE
भोपाल :सुबह 11:00 बजे से चल रही है कमलनाथ कैबिनेट की बैठक
- कई अहम प्रस्ताव पर हो रही है चर्चा
- सुषेण चिकित्सक प्रोत्साहन योजना का प्रस्ताव
- भू राजस्व संहिता में संशोधन का प्रस्ताव
- केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड को जमीन देने पर भी विचार भोपाल के शाहपुरा में जमीन देने पर विचार हो रहा है
- राज्य योजना आयोग अर्थात नीति आयोग का नाम भी इस बैठक में बदला जा सकता है।
- कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।
- रेत नीति को लेकर भी नई एडवाइजरी कमलनाथ सरकार जारी कर सकती है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के नए सलाहकार भी इस बैठक में घोषित किए जा सकते हैं संभवत यह सलाहकार दिल्ली के बताए जा रहे हैं।
संविदा कर्मियों पर सरकार ले सकती हैं नया फैसला और अस्पतालों को जारी हो सकती है नई एडवाइजरी
सुबह 11:00 बजे से चल रही है कमलनाथ कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में।