Mama_Rojgar_Do : विभिन्न विभागों में 90 हजार पद खाली, फिर भी बेरोजगार घूम रहा है युवा
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 3 साल में 1 लाख 22 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं ने नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हैं। हालांकि अभी तक इन लोगों को नौकरी नहीं मिली हैं। प्रदेश में 3 सालों में आए सियासी भूचाल का खासा असर बेरोजगार युवाओं में देखने को मिल रहा हैं। निजी एजेंसियों की मानें तो प्रदेश में अब तक कुल डेढ़ करोड़ बेरोजगार युवा हैं।
हालांकि, प्रदेश में विभागों की रिक्त पदों पर बात करें तो मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में 90 हजार पद खाली हैं। लेकिन प्रदेश के युवाओं की नियुक्ति नहीं की जा रही हैं। आंकड़ों की बात करें तो मध्य प्रदेश सरकार के रोजगार पोर्टल पर अब तक 35 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ हैं। जिनमें से 90 फ़ीसदी युवा मध्यप्रदेश के नागरिक हैं।
अब इस मामले पर कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा हैं। कुणाल चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा की – मध्यप्रदेश के युवा को बीजेपी ने रोजगार के सपने दिखा कर ठगा था। लेकिन आज मध्यप्रदेश का युवा बेरोजगार हैं। 15 साल सरकार चलाने के बाद मध्यप्रदेश के युवा को मध्यप्रदेश में रोजगार क्यों नहीं मिलता? #Mama_Rojgar_Do
वहीं 3 सालों से नियुक्तियां नहीं होने की वजह से लाखों बेरोजगार युवाओं की आयु सीमा समाप्त हो गई हैं। जबकि प्रदेश में कई ऐसे विभाग है यहां भर्ती प्रक्रिया तो पूरी की गई लेकिन अब तक युवाओं को नियुक्तियां नहीं दी गई हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश में बढ़ रहे बेरोजगार युवाओं के आंकड़े निश्चित ही सरकार के लिए चिंता का विषय हैं।