सभी खबरें

हैदराबाद: 26 साल की महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद, जानिए क्या है पूरा मामला!

26 साल की महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद

  • महिला का जला हुआ शव बरामद
  • पशु चिकित्सक थी महिला
  • देर रात घर लौटते वक्त हुई थी लापता

हैदराबाद के शादनगर में 26 साल की पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी का जला हुआ शव मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वही सोशल मीडिया में भी प्रियंका केस पर लोगो में काफी आक्रोश है और घटना से नाराज लोग ट्विटर पर #RIPPriyankaReddy के जरिए न्याय की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुलिस ने केस को सुलझाने में जुट गई है

Indian men seriously are turning demons day by day . Women safety should be on top of any government agenda . Sadly we are still engaged in caste and religion politics😭😭😭#RIPPriyankaReddy

— Seema Gehlot (@GehlotSeema) 28 November 2019

I just listened #Priyankareddy 's heart wrenching last call with her sister. The condition of women in our society has become savagely violent to live.
Girls,Pls Be Careful if you are travelling alone. Immediately inform police if you find anything doubtful#RIPPriyankareddy

— Ashok (@TheAshokPidugu) 28 November 2019

क्या है पूरा मामला

पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी, कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय में काम करती थीं। बुधवार को उन्होंने टोल प्लाजा के नजदीक अपनी स्कूटी पार्क की और कैब से काम पर पहुंची। रात में जब वह लौटी तो उन्होंने पाया कि उनकी स्कूटी पंक्चर है। प्रियंका ने अपनी बहन को फोन लगाया और सब कुछ बताया और यह भी जाहिर किया कि उन्हें डर लग रहा है क्योंकि आसपास सिर्फ लोडिंग ट्रक और अनजान लोग हैं। इस पर बहन ने उन्हें टोल प्लाजा जाने या फिर स्कूटी छोड़ कैब से आने को कहा। प्रियंका ने बहन को बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें मदद ऑफर की है और उन्होंने थोड़ी देर से कॉल बैक करने की बात कही।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बहन ने पुलिस को बताया कि कुछ ही मिनट बाद जब प्रियंका को कॉल किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा। परेशान परिवार ने पहले टोल प्लाजा पहुंच खुद प्रियंका को तलाशने की कोशिश की, जब वह नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

गुरुवार सुबह पुलिस को हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास एक महिला का जला हुआ शव दिखाई देने की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर प्रियंका के परिवार से संपर्क किया जिन्होंने कपड़ों और गले के लॉकेट के आधार पर शव प्रियंका का होने की पुष्टि की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button