मझौली में किल कोरोना अभियान शुभारंभ मझौली के अंतर्गत 32 स्वास्थ्य परीक्षण टीमों ने घर-घर दी दस्तक
मझौली में किल कोरोना अभियान शुभारंभ
मझौली के अंतर्गत 32 स्वास्थ्य परीक्षण टीमों ने घर-घर दी दस्तक
मझौली/
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली के अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए किल कोरोना अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य उर्मिला दहिया, राजेंद्र चौरसिया के मुख्य आतिथ्य, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पारस ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ।
1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में 32 टीमें मझौली नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के घर घर में दस्तक देकर कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों जांच के माध्यम से पहचान करेंगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मझौली के वार्ड नंबर 2 से किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा पूर्ण आख्या संदिग्ध मरीजों की पहचान हेतु घर-घर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली के अंतर्गत प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र में पांच पांच सदस्य दल द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य शुरू किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली के अंतर्गत 32 स्वास्थ्य परीक्षण टीमें घर-घर परीक्षण कर रही हैं। टीम द्वारा प्रत्येक दिन कोरोना के संदिग्ध की पहचान की जाएगी और उनका लैब टेस्ट हेतु सैंपल लिया जाएगा। साथ ही साथ बाहर से आए हुए लोगो गर्भवती महिलाओं एवं टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों की पहचान की जाएगी साथ ही उनका टीकाकरण कर उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।