भोपाल:- सीएम शिवराज ने आज भोपाल में "गौ-कैबिनेट"की ली पहली बैठक, अपने घर में की पूजा

भोपाल:- सीएम शिवराज ने आज भोपाल में “गौ-कैबिनेट”की ली पहली बैठक, अपने घर में की पूजा
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर अपने घर पर गौ-पूजा की।
गाय हमारी श्रद्धा और आस्था का केंद्र हैं। अगर कुपोषण को दूर करना है तो गाय का दूध अमृत का काम करता है। हमने अति कुपोषित बच्चों को गाय का दूध देने की व्यवस्था की है। गाय का दूध अमृत है ये मैं नहीं विज्ञान भी कहता है.
इसके साथ ही सीएम शिवराज ने आज भोपाल में पहली गौ कैबिनेट की बैठक ली..
राज्य सरकार ने राज्य में गायों की सुरक्षा के लिए कैबिनेट का गठन करने का निर्णय लिया है।
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोधन का इस्तेमाल किया जाएगा. गौशालाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में स्व सहायता समूह को गौशालाओं का संचालन करने की सहमति दी.
बैठक में यह बात साफ की गई कि आगर मे गौ संवर्धन अनुसंधान केंद्र बनेगा. शिवराज सिंह चौहान आगर जाकर 3 घोषणाएं करेंगे.