सभी खबरें
मैहर में शानदार तरीके से विधानसभा कप 2019 का हुआ समापन
मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट – मंगलवार को विधानसभा कप 2019 सभागंज का भव्य आयोजन सफलतापूर्ण सम्पन्न हुआ। इस में मैहर टीम ने फाइनल में शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद विजेता टीम को नगद 21 हज़ार की इनामी राशि दी गई। जबकि उप विजेता टीम को 11 हज़ार की नगद इनामी राशि दी गई।
वहीं, इस भव्य आयोजन के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों ने सभागंज सरपंच रामरतन शिवहरे का शुक्रिया किया। इसके साथ ही सभागंज के सभी लोगो का सराहनीय सहयोग मिला।
बता दे कि इस खास मौके पर मुख्य अतिथि विकास त्रिपाठी, कमलेश सुहाने, चंद्रभान पटेल, राजेन्द्र दाहिया,रामसेवक विश्वकर्मा, रामरतन शिवहरे, एवं सुजीत शिवहरे मौजूद रहें।