Corona Big Breaking : दिल्ली के निजामुद्दीन में एक साथ पाए गए कोरोना संक्रमित 200 संदिग्ध मरीज़
Bhopal Desk ,Gautam
दिल्ली के हजरत निज़ामुद्दीन में एक धार्मिक जलसे के आयोजन के बाद कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस का कहना है कि करीब 200 लोग बिना किसी अनुमति के यहाँ पर इकट्ठा हुए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “जब हमें पता चला कि इस तरह का आयोजन हुआ है तो फिर हमने इस मामले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया।” उन्होंने बताया, “कई लोगों को उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल ले जाया गया है और उनका टेस्ट किया जा रहा है।”
पुलिस कर रही इलाके में ड्रोन से पेट्रोलिंग
पुलिस पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी कर रही है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग भी कर रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई बाहर न घूम रहा हो। मरकज से कुछ ही दूर पर प्रसिद्ध सूफी निजामुद्दीन औलिया की मजार है जहां पर बड़ी संख्या में जायरीन यहां आते हैं लेकिन इन दिनों दरगाह पूरी तरह बंद है। गौरतलब है कि निजामुद्दीन में स्थित मरकज इस्लाम की शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के विश्व का सबसे बड़ा केंद्र है जहां कई देशों के लोग आते है।
अबतक 1190 केस, 32 की मौत
देश में कोरोना मरीजों की तादाद 1190 तक पहुंच गई है, जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बीच राहत भरी खबर ये है कि 110 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर भी जा चुके हैं। दिल्ली के अस्पतालों में अब दो शिफ्ट में काम होगा. वहीं डॉक्टरों के लिए सरकार ने बड़े होटल के 100 कमरों का इंतजाम कर लिया है।