सभी खबरें

सतना / मैहर :- हम जेनयू से नहीं हैं ना साहब इसीलिए हमारी कोई सुध नहीं ले रहा

  • मुस्कुराइए आप उस मैहर में हैं ,जहाँ छात्र अपनी मांग पूरी करवाने के लिए 05 दिन से भूख हड़ताल में बैठे हैं किन्तु इनकी कोई भी सुनने वाला तक नही हैं
  • देश के भविष्य हमारे युवा छात्रो से मुंहफेर रहा प्रशासन आवाज सुनने को तैयार नही क्षेत्रिय नेता व प्रशासनिक अमला”

सतना/मैहर सैफी खान की रिपोर्ट :-
मैहर विवेकानंद महाविद्यालय में विगत पांच दिनों से यानी की दिनाँक 15 नवंबर से छात्र अपनी समस्यों का निदान न होने पर व अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन में बैठ गए।
लेकिन तीन दिन गुजारने के बाद प्रशासन के किसी नुमाइंदे ने सुध लेना तो दूर की बात प्रशासन के किसी भी कर्मचारी को भेजना तक उचित नहीं समझा। जिसके परिणाम स्वरूप अनशन पर बैठे छात्रों बबिता चौरसिया, अंजना पटेल, अनुरुद्र त्रिपाठी की हालत काफी बिगड़ गई।
जब इसकी सूचना तत्काल मैहर चिकित्सा अधिकारी को दी गई, किन्तु उन अधिकारी महोदय ने भी समाज व छात्रों के प्रति अपनी नीरसहीनता व लापरवाहीं को जवाब ना देकर व इस सूचना को अनसुना कर किया। जब कुम्भकर्णी साहब की नींद नहीं खुली तब मज़बूरी में निजी वाहन द्वारा छात्रों को अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल जब कोई डॉक्टर उपस्थित नही मिले तब कंपाउडर द्रारा ही मेडिकल ट्रीटमेंट चालू किया गया। चलिए यह तो बात हुई सिस्टम के प्रति लापरवाह अधिकारियों की अब बात करते हैं छात्रों के प्रदर्शन को लेकर .

आज दिनाँक 19 नवंबर दिन मंगलवार को पुरे पांच दिन हो गये है, छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के , किन्तु ना तो यहाँ का प्रशासन ना ही कोई नेता गण और अपनी नौकरी छीन जाने के डर से ना ही इनके मास्टर साहब भी इन छात्रों का साथ नहीं दे पा रहें हैं।
हम आपको बता दें की विवेकानन्द कॉलेज में आज भी भूख हड़ताल चालू हैं. छात्रों का इस विषय पर कहना है कि जब तक कलेक्टर साहब आकर हमारी समस्या पर कोई त्वरित कार्यवाहीं ना करेंगे तब तक हम भी भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।
साथ ही छात्रो का यह भी कहना हैं , यदि जरुरत पढ़ी तो रोड जाम कर भी भूख हड़ताल की जाएगी।
ताकि चिर निद्रा में जबरदस्त सो चुका मैहर / सतना का यह सिस्टम छात्रों के जगाने पर जाग जाएं।
हम अपनी गुहार एसडीएम मैहर,कलेक्टर सतना एवं कालेज प्रशासन से कर रहें हैं।

यह हैं प्रदर्शन कर रहें छात्रों की मांगे :-

1) छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं

2) छात्रों के लिए नियमित रूप से यूनिफॉर्म अनिवार्य किया जाए प्राध्यापकों के आने जाने का समय सुनिश्चित कर कक्षाएं

3) नियमित की जाएं महाविद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे सही कराए जाएं

4) जमीन दाता की मूर्ति स्थापना व बाउंड्री वाल भी बने

देखतें हैं मैहर का प्रशासन अब कब जगता है ?????

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button