मिनाल रेजीडेंसी में रही महाशिवरात्रि की धूम, गूंजे बम-बम भोले के जयकारे
भोपाल:-कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद शिव आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है | इसी कड़ी में मिनाल रेसीडेंसी में मिनाल सर्वधर्म सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन हुआ, इसमें शिव और शक्ति का सम्पूर्ण विवाह दर्शाया व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई शुरुआत में गणेश वंदना, दुर्गा शक्ति की आरती, व कई भजन प्रस्तुत किए गए, मिनाल रेजीडेंसी के संपूर्ण निवासी और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने कार्यक्रम में शिरकत की व भक्ति भावना से ओतप्रोत लोगो ने मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद लिया, मिनाल एमपीवी ग्राउंड पर लोगों से खचाखच भरा हुआ हर कोई शिव और शक्ति के मिलन को देखना चाह रहा था शिव बारात में शामिल होकर लोगों ने भक्ति भावना का परिचय दिया | मीडिया प्रभारी श्री अतुल दुबे जी ने बताया कि यह महोत्सव मिनाल सर्व धर्म सेवा समिति के द्वारा विगत 8 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के संरक्षक गोविंदपुरा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक दीदी श्रीमती कृष्णा गौर जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
मिनाल सर्वधन सेवा इस अवसर पर समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी इंद्रपुरी मंडल के अध्यक्ष श्री छोटू पंडित जी उपस्थित रहे इन्होंने मिनाल रेसीडेंसी के श्रीकांत अवस्थी जी, संतोष सोनी जी, कौशल झा जी, अभिमन्यु सिंह जी, मंजू गौतम जी, को सम्मानित किया | कार्यक्रम व समिति के अध्यक्ष श्री हेम राजपूत जी ने सभी मिनाल वासियों, व्यापारियों का धन्यवाद किया और विगत 8 वर्षों के सहयोग के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।