सभी खबरें

Maharashtra : ऐसा होगा मंत्रालय का बंटवारा, इन विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद 

महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में एक लंबे घमासान के बाद एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर में उद्धव ठाकरे ने शपथ ली। उद्धव ठाकरे, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो सीएम पद पर बैठे हैं। 

हालांकि अभी तक मंत्रालय का बंटवारा नहीं हो पाया हैं। लेकिन अब खबर है कि मंत्रालय के बटवारे को लेकर कुछ फैसला लिया जा सकता हैं। बताया जा रहा है कि शिवसेना अपने पास गृह, नगर विकास, परिवहन, उद्योग, सामाजिक न्याय, पर्यावरण और उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्रालय रख सकती हैं। वहीं कांग्रेस को राजस्व, ऊर्जा, जलसंपदा, आदिवासी विकास, वैदकीय शिक्षा, शालेय शिक्षा और महिला व बालकल्याण मंत्रालय मिल सकता हैं। जबकि एनसीपी को वित्त, गृहनिर्माण, कृषि, पीडब्ल्यूडी और सार्वजनिक आरोग्य कॉपरेटिव मंत्रालय मिल सकता हैं। 

खबरों के मुताबिक, एनसीपी की तरफ से अजित पवार, दिलीप पाटील, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ, नवाब मलिक, राजेश टोपे, अनिल देशमुख और जितेंद्र आव्हाड़ को मंत्री बनाया जा सकता हैं। जबकि कांग्रेस की तरफ से अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, वर्षा गायकवाड, यशोमती ठाकूर, सुनील केदार, सतेज पाटील, के सी पाडवी और विश्वजित कदम को मंत्री बनाया जा सकता है। 

वही, सूत्रों के मुताबिक शिवसेना रामदास कदम, अनिल परब, सुनील प्रभू, दीपक केसरकर ,उद्या सामंत, तानाजी सावंत, गुलाबराव पाटील ,आशिष जैस्वाल, संजय राठोड़ और सुहास कांदे को मंत्री का पद दे सकती हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button