Maharashtra Breaking News Live ज़िद पर अड़ा भतीजा, बीजेपी का साथ छोड़ने को तैयार नहीं
- जयंत पाटिल ने भी अजित को मनाने की कोशिश की
- अजित पवार ने ट्वीट कर मोदी को शुक्रिया कहा
एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के एक दिन पुराने उप मुख्यमंत्री अजित पवार ज़िद पर अड़े है. उन्हें मनाने की कई कोशिशें की जा रही है. मगर कुछ हाथ लगता नज़र नहीं आ रहा हैं. पार्टी के नेताओं की सारी कोशिशें फेल हो रही है.
राकांपा के विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने भी अजित को मनाने की कोशिश की. लेकिन वे पीछे लौटने को तैयार नहीं हैं. वे भाजपा के साथ ही बने रहना चाहते है.
अजित पवार ने ट्वीटर पर पीएम मोदी की बधाई का जवाब भी दिया. पवार ने ट्वीट कर मोदी को शुक्रिया कहा. साथ ही यह भी लिखा कि हम राज्य में स्थायी सरकार को सुनिश्चित करेंगे. जो राज्य की जनता के कल्याण हेतु कठिन परिश्रम करेगी.
Thank you Hon. Prime Minister @narendramodi ji. We will ensure a stable Government that will work hard for the welfare of the people of Maharashtra. https://t.co/3tT2fQKgPi
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 24, 2019