महाराष्ट्र : कौन बनेगा नया किंग ? खीचतान जारी, शिवसेना नेता बोले, हमारे दोस्त भाजपा अपने वादे से मुकर गई

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इन नतीजे को घोषित हुए आज एक सप्ताह बीत चूका हैं। लेकिन अब तक इस बात पर फैसला नहीं हुआ है की कौन महाराष्ट्र की कमान संभालेगा ? बीजेपी चाहती है कि उनके दल से सीएम बने, तो शिवसेना चाहती है कि उनके दल से सीएम बनाया जाए। हालांकि चुनाव से पहले गठबंधन के दौरान कहा गया था कि 50-50 फॉर्मूला लगाया जाएगा। लेकिन अब तक इस फैसले पर कोई सहमती नहीं बनी हैं।
उधर, शिवसेना ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर संकेत दिया कि उसने मुख्यमंत्री पद के लिये अपने दावे को छोड़ा नहीं हैं। पार्टी ने कहा कि सत्ता की समान साझेदारी का मतलब शीर्ष पद की साझेदारी भी हैं। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन बनाते समय दोनों दलों के बीच जो भी तय हुआ, उसे लागू किया जाना चाहिए।
वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटे हैं, लेकिन हमारे दोस्त (भाजपा) अपने वादों से पीछे हट गए हैं। चुनाव से पहले 50-50 फॉर्मूले पर बात हुई थी, इसे देवेंद्र फडणवीस ने भी कबूला हैं।
इसके अलावा राउत ने कहा ये खबरें अफवाह हैं कि शिवसेना ने अपने रुख को नरम कर लिया है, पदों के समान वितरण पर समझौता कर लिया हैं। उन्होंने कहा, 'जनता सब जानती हैं। भाजपा और शिवसेना के बीच जो तय हुआ था, वह होगा।
बता दे कि गुरुवार को संजय राउत ने NCP प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की हैं। मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि हम दोनों ने महाराष्ट्र की राजनीति पर चर्चा की हैं।