गोडसे को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग,क्या गाँधी के हत्यारों को पढ़ना चाहिए ???
- गोडसे को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग,क्या गाँधी के हत्यारों को पढ़ना चाहिए ???
- गोड़से को लेकर लगातार होती रहीं राजनीति -बीजेपी कांग्रेस हमेशा रही आमने सामने
- जब हम बच्चे थे तो गाँधी जी के विचारों को सीखते थे। हमें यह सिखाया जाता था की गाँधी एक महान देश भक्त थे तो आखिर उनकें हत्यारे को देश भक्त मानना कहा तक सही है इस बात का अंदाजा तो आप सब लगा ही सकते हैं
ग्वालियर:– आज हम बात कर रहे हैं नाथूराम गोडसे की जो पुरे विश्व में गांधी के हत्यारे के नाम से जाने जाते हैं, जी हाँ!
वही नाथूराम गोडसे जिसको हिन्दू महासभा महा देश भक्त मानती है।
हिन्दू महासभा ने आज उनका बलिदान दिवस मनाया।हम आपको यह भी बता दें पार्टी ने गोडसे की ना सिर्फ पूजा की बल्कि सरकार से गोडसे को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी की। हिन्दू महासभा की नजर में गोडसे ने देश को बटवारे से बचाने के लिए गाँधी की हत्या की थी और इसलिए हिंदू महासभा गोडसे को सबसे बड़ा देश भक्त मानती है और समय समय पर उनका पूजन करती है।
गोड़से को लेकर लगातार होती रहीं राजनीति -बीजेपी कांग्रेस हमेशा रही आमने सामने
हम आपको यह भी बता दें की आज ग्वालियर स्थित पार्टी कार्यालय पर हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का 70 वा बलिदान दिवस मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र का पूजन कर आरती की । पार्टी नेताओं ने कहा कि गोडसे हत्यारा नहीं था बल्कि वो महान देश भक्त था इसलिए गोडसे को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए जिससे बच्चों को सही इतिहास की जानकारी मिले।
जब हम बच्चे थे तो गाँधी जी के विचारों को सीखते थे। हमें यह सिखाया जाता था की गाँधी एक महान देश भक्त थे तो आखिर उनकें हत्यारे को देश भक्त मानना कहा तक सही है इस बात का अंदाजा तो आप सब लगा ही सकते हैं