बड़वानी :शहीद भीमा नायक की शहादत के 143 वीं पुण्यतिथि पर गृहमंत्री बच्चन ने भी किया श्रद्धासुमन अर्पित
बड़वानी :शहीद भीमा नायक की शहादत के 143 वीं पुण्यतिथि पर गृहमंत्री बच्चन ने भी किया श्रद्धासुमन अर्पित
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :-
बड़वानी 29 दिसम्बर/क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में दुश्मनों के दांत खट्टे कर देने वाले भीमा नायक की शहादत के 143 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी ग्राम धाबाबावड़ी में बने स्मारक पर पहुंचकर अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार सहित अन्य गणमान्यजनों ने भी भीमा नायक के आदम कद मूर्ति के सामने अपना शीश नवाते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।
भीमा नायक की 143वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर लगे शहीद मेले के दौरान उपस्थितों को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री श्री बच्चन ने बताया कि भीमा नायक की शहादत को कोई भूल नही सकता। क्षेत्र के इस वीर सपूत ने अंग्रेजों के खजाने को लूटकर गरीबों में बांटा था।
जिसके कारण अंग्रेज लोग भी उनके डरते थे। ऐसे वीर सपूत की शहादत युगो-युगो तक गूंजती रहे इसके लिए हमें अपने युवाओं को उनकी शहादत से अवगत कराना होगा। और यह कार्य हम सभी मिलकर कर सकते है।
इस दौरान कलेक्टर श्री अमित तोमर सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्रांे से आये श्रद्धालुओं ने भी अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्मारक में प्रस्तुत भीमा नायक की चित्रमय जीवनी को पढ़कर उनकी शौर्य कथा को जाना।