प्रदेश में पार्षदों ने अपनी ही पार्टी को हराने के लिए रचा था षडयंत्र, अब होगी हाई कमान से शिकायत!

प्रदेश में पार्षदों ने अपनी ही पार्टी को हराने के लिए रचा था षडयंत्र,अब होगी हाई कमान से शिकायत!
- भाजपा पार्षदों का ऑडियो वायरल
- अपनी पार्टी को हराने की कर रहे थे साजिश
- हाई कमान से हो सकती है शिकायत
भोपाल। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हाल मिलने के बाद पार्टी में पहले ही गर्मा-गर्मी का महौल कायम था इसी बीच पूर्व मंत्री जयभानसिंह पवैया अपने पूरे एक्शन मोड में आ गए हैं, जी हां अपनी ही पार्टी के सपोलो की लिस्ट तैयार कर ली है और वो इस लिस्ट के साथ जल्द से जल्द पीएम मोदी और ग्रहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले है
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हाल ही में पवैया की विधानसभा के दो पार्षदों का आडियो वारयल हुआ था। इसमें वह पवैया को हराने की रणनीति पर चर्चा करते सुनाई दे रहे थे।जिसको सुनने के बाद पवैया ने हाई कमान के पास जाने का मन बना लिया है और अब वो किसी की भी नही सुनने वाले है हालांकि, बाद में दोनो पार्षदों ने इस मामले पर सफाई भी पेश की थी। सूत्रो के मुताबिक ऑडियों के साथ कुछ और अन्य सबूत भी इकट्ठा किए गए है बता दें कि ग्वालियर विधानसभा से दो पार्षद, भाजपा के धर्मेंद्र तोमर, गुड्डू और कांग्रेस के विनोद दव-माठू का आडियो वायरल हुआ था। इस आडियो में दोनों पार्षद भाजपा प्रत्याशी को कैसे हरवाना है इसको लेकर रणनीति बनाते हुए सुने गए थे। यही नहीं भाजपा पार्षद तोमर कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याशी के लिए फंड पांच लाख का पैकेट देने की बात कर रहे हैं। इस आडियो के वायरल होने के साथ ही ग्वालियर के सियासी गलियारो में खलबली मच गई है और कयास लगाए जा रहे है कि शिकायत के बाद इन नेताओं के खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है पार्टी सूत्रों के मुताबिक पवैया ने उनकी हार के जिम्मेदार पदाधिकारियों और ऐसे भितरघातियों की लिस्ट तैयार की है जो पार्टी में रहकर अपने ही नेताओं को हरवाने का कारण बने हैं। उन्होंने पूरा चिठ्ठा तैयार कर दिल्ली में पीएम मोदी और शाह को सौंपने का मन बना लिया है। पवैया ऐसे लोगों को पार्टी और संगठन से बाहर करवाने के लिए पूरा मूड बना चुके हैं।