अंजड नगर के गायत्री मंदिर के पीछे पहाडी पर अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी

अंजड नगर के गायत्री मंदिर के पीछे पहाडी पर अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार-
भोपाल- अंजड नगर के ठीकरी रोड स्थित गायत्री मंदिर के पीछे लगी पहाड़ी पर बडे पत्थरों के बीच में एक अधेड अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई सुबह बीते कई दिनों से बदबू आने पर स्थानीय निवासी विनाल विर्क ने नगर परिषद में किसी अज्ञात जानवर मरने की बदबू आने की शिकायत करने पर परिषद के सफाई कामगारों ने शुक्रवार सुबह अज्ञात मृत जानवर को ढुंढना शुरू किया तब मंदिर के पीछे पहाडी पर पत्थरों के बीच पहुंचे सफाई कामगारों ने शव होने की सुचना दी, सफाई कर्मचारियों ने पत्थरों के बीच जाकर शव होने की बात कहीं तो गायत्री मंदिर परिसर में रहने वाले लोगों के होश उड गए। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना अंजड पुलिस को दी गई, अज्ञात शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तारा मंडलोई ,एएसआई कमलेश सावनेर, गजेंद्र सिंह ठाकुर व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की गई, अज्ञात मृतक ने काली जैकेट और काले रंग का पेंट पहन रखा था,वहीं दोपहर अंजड अलिराजपुर से वैज्ञानिक अधिकारी राजेंद्र चौखारे व एफ एस एल टिम के आने के बाद शव का परिक्षण कर पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया। मृतक की उम्र 40-45 साल बताई जा रही है मौत का कारण पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा। वहीं जांच अधिकारियों ने बताया कि शव लगभग 10-15 दिनों पुराना लग रहा है। वहीं मृतक का शरीर कंकाल के रूप में परिवर्तित हो चुका है, वहीं मृतक की जेब से एक फोटो भी पुलिस को मिली है।
थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने बताया है कि शुक्रवार सुबह गायत्री मंदिर के पीछे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया गया है। मर्ग कायम इस मामले की जांच की जा रही है।