सभी खबरें

मध्यप्रदेश की पर्यटन राजधानी पचमढ़ी में बीती रात हुआ हाई प्रोफाइल मर्डर ,क्या मामले को घुमाया जा रहा हैं ?

मुख्य बातें 

 

  • पचमढ़ी के होटल चंपक में हुई यह घटना ,
  • हत्या में शामिल कांट्रेक्टर के गनमेन ने कांट्रेक्टर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से दिया वारदात को अंजाम 
  • रायपुर से पचमढ़ी घूमने आए थे 20 बाइकर इन्हीं में से 2 बाइकर के बीच पार्टी में गनमैन की उपस्थिति को लेकर हुआ था विवाद 
  • उपरांत विवाद इतना बढ़ा कि कॉन्ट्रेक्टर हरसिमरन सिंह ओबरॉय के गनमैन धर्मपाल सिंह ने युवक कपिल कक्क्ड़ को गोली मार दी ,जिससे उसकी मौत हो गई | 

हालाँकि प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक को गोली गनमैन ने नहीं बल्कि खुद हनी ओबरॉय ने मारी :- सूत्र 
 हनी ओबरॉय के राजनीतिक गलियारों में हैं अच्छा रसूख़ ,भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ सोशल मीडिया में शेयर करता था फ़ोटो 

 

(मृतक  कपिल कक्क्ड़)

 

(हनी उर्फ हरसिमरन सिंह ओबरॉय )

 

दरअसल मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में छत्तीसगढ़ से आए बाइक राइडर्स ग्रुप में बीती दरमियानी रात पार्टी के दौरान विवाद हो गया था ।  जिसमें पर्सनल गनमैन ने युवक के सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पचमढ़ी पुलिस के अनुसार होटल चंपक में देर रात पार्टी के दौरान छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी हनी उर्फ हरसिमरन सिंह ओबरॉय के गनमैन धर्मपाल सिंह को लेकर पार्टी में मौजूद  दुर्ग निवासी बाइकर कपिल कक्कड़ ने आपत्ति जताई इसी बात पर हनी ओबरॉय और कपिल कक्कड़ में बहस हो गई। जिसके बाद हनी ओबेरॉय के पर्सनल गनमैन में कपिल कक्कड़ के सिर में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी।
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन उसे घेराबंदी कर पुलिस ने मटकुली के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया है ।
 एसडीओपी रणविजय सिंह रविवार सुबह पचमढ़ी पहुंचे और आरोपी आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर मृतक का पीएम कराया गया।

मामला है हाई प्रोफाइल..

पचमढ़ी के चंपक बंग्लो में हुए इस गोली कांड को हाई प्रोफाइल को हाई प्रोफाइल माना जारहा है.. 
 मालूम हो कि सभी बाइकर्स छत्तीसगढ़ के बड़े घरानों से है।
एक -एक बाइक की कीमत 25 लाख से 50 लाख तक है ।
आरोपी धर्म पाल सिंह दुर्ग में  कॉन्ट्रैक्टर हनी ओबेरॉय का पर्सनल बॉडी गार्ड है।
हरसिमरन सिंह उर्फ हनी ऑबेरॉय की सोशल मीडिया एकाउंट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह और उत्तरप्रदेश CM योगी आदित्यनाथ के साथ फ़ोटो भी है। साथ मे काँग्रेस के बड़े नेताओं के साथ भी फ़ोटो है। 
इस लिए भी यह मामला काफी हाई प्रोफाइल माना जारहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button