सभी खबरें
प्रदेश की बेटी ने रोशन किया नाम ,25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल जीतकर किया olympic 2020 का टिकट पक्का

प्रदेश की बेटी ने रोशन किया नाम ,25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल जीतकर किया olympic 2020 का टिकट पक्का
भोपाल :देश-विदेश में बेटियाँ अब किसी से कम नहीं ,चाहें बात करें व्यापार ,शिक्षा या खेल सभी विषयों में बेटियाँ ने नाम रोशन किया हैं ,ऐसा ही आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला |
दरअसल भोपाल की बेटी चिंकी यादव ने दोहा में 14वें एशियाई चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जीतकर 11वां टोक्यो ओलिंपिक कोटा दिलाया है,उन्होंने 2020में टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक में भारत के लिए ओलंपिक कोटा पक्का कर लिया है,यह देश-प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है |
देश-प्रदेश के लिए गौरव का क्षण
- मध्यप्रदेश में अभी खेल की स्तिथि उतनी अच्छी नहीं हैं ,अन्य राज्यों के मुक़ाबले हम काफी पीछे हैं ,लेकिन उन ख़ास खिलाड़ियों में जिन्होंने प्रदेश का नाम ऊँचा किया हैं ,
- उस सूची में एक औऱ नाम भोपाल की बेटी चिंकी यादव का जरूर लिखा जायेगा |
- उम्मीद है की प्रदेश की बेटी ,देश के लिए 2020में टोक्यो(olympics) में पदक जरूर दिला सकेंगी |