सभी खबरें
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी अपनी बेटी और खिलाडियों के साथ छपाक मूवी देखने पहुंचे डीबी मॉल

दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी छपाक रिलीज हो चुकी है और पहले ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री छपाक को टैक्स फ्री घोसित कर चुके हैं| उनका कहना था कि छपाक एक सामाजिक फिल्म है जिसे सभी को देखना चाहिए | छपाक को टैक्स फ्री करते ही मध्यप्रदेश के विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने दीपिका पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि अगर दीपिका पोर्न मूवी भी करती तो कमलनाथ उसे भी टैक्स फ्री कर देते | लगता है कि गोपाल भार्गव जी को ये नहीं पता की सामाजिक फिल्म और पोर्न फिल्म में क्या अंतर है |
इस बयान का कांग्रेस के नेताओं ने काफी विरोध किया था| छपाक को सामाजिक फिल्म बताते हुए खेलमंत्री जीतू पटवारी अपनी बेटी और मध्यप्रदेश के खिलाडयों के साथ छपाक मूवी देखने डीबी मॉल पहुंचे और कहा यह एक सामाजिक फिल्म है सभी को आकर देखना चाहिए |