सभी खबरें
पन्ना:- "स्मार्ट सिटी" के नाम पर हो रहा घोटाला, 2 दिन में "पापड़" बन गई सड़क, यहां देखें

पन्ना:- स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहा घोटाला, 2 दिन में “पापड़” बन गई सड़क, यहां देखें
स्मार्ट सिटी के नाम पर मध्य प्रदेश में सरकारी पैसों की लूट मची हुई है. इसका ताजा रूप पन्ना जिले में देखने को मिला. जहां बस स्टैंड पर ₹600000 की लागत से सड़क तो बना दी गई लेकिन हाथों से ही यह सड़क उखड़ती हुई नजर आई. और यह हालत तब है जब सड़क पर गाड़ियों ने रफ्तार नहीं पकड़ी है.
सड़क का लोकार्पण 18 नवंबर को पन्ना के विधायक और प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया था.
जांच में यह बात सामने आई थी निर्माण की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया है. और ठेकेदार ने सड़क निर्माण में घोटाला किया है. यही वजह है कि लोकार्पण शिला पट्टिका में काम में लगी हुई लागत का उल्लेख भी नहीं किया था.