सभी खबरें

MP – बदलते सियासी समीकरणों के बीच जारी हुई राज्यसभा की तीनों सीटों पर अधिसूचना,, कौन मारेगा बाजी

बदलते सियासी समीकरणों के बीच जारी हुई राज्यसभा की तीनों सीटों पर अधिसूचना,, कौन मारेगा बाजी
सियासी घमासान के बीच आज शुक्रवार को राज्यसभा के लिए मध्यप्रदेश की तीन सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर हो गई है। इन तीन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 13 मार्च तक होगी और वोटिंग की तारीख 26 मार्च होगी। मतगणना भी इसी दिन ही होगी। 
 आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को रिटर्निंग अधिकारी और संचालक एवं पुनीत श्रीवास्तव को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। 
 भोपाल स्थित विधानसभा भवन के समिति कक्ष क्रमांक.02 ;एम 02 में वोट डाले जाएंगे।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश से 9 अप्रैल को राज्यसभा में मध्यप्रदेश से तीन सीटे खाली हो रही हैं। इसी के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है। 
मध्यप्रदेश से कुल 11 सीटें राज्यभा में हैं जिसमें से तीन खाली हो रही हैं। इसमें भाजपा के दिग्गज नेता प्रभात झा और सत्यनारायण जाटिया और दिग्विजय सिंह शामिल हैं। 
इसी लिहाज से कांग्रेस और भाजपा में दावेदार अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं।  आंकड़ों के लिहाज से भाजपा को एक और कांग्रेस की एक सीट पक्की है लेकिन पेंच तीसरी सीट पर फंस रहा है।

क्या है स्थिति
अभी वर्तमान में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास कुल 115 विधायक हैं वहीं कई निर्दलीय विधायकों और बसपा और सपा का समर्थन प्राप्त है। 
राज्य सभा जाने के लिए एक सीट पर 58 विधायकों की जरूरत होगी। 

मप्र में 2 विधायकों के निधन के बाद खाली हुई सीट के अलावा 228 विधायक हैं।

कांग्रेस के हिस्से में 115 विधायकों और 6 निर्दलीय के समर्थन से 2 राज्यसभा सीट मिलेंगी।
भाजपा के पास 107 विधायक हैं। वोटिंग में महज एक सीट ही हिस्से में आएगी।
लेकिन अभी हाल ही में हुए सियासी घमासान और रोज बदलते सियासी समीकरणों ने राज्यसभा का चुनाव और रोचक बना दिया है। 
क्रॉस वोटिंग की संभावना
राज्यसभा चुनाव के लिए संभावना जताई जा रही है कि इस बार क्रॉस वोटिंग हो सकती है। फिलहाल अभी दोनो दल चुनाव में अपने पैंतरे बिठाने की कोशिश लगातार जारी रखे हैं। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button