"लापता विधायक शेरा" का चौका देने वाला खुलासा, कांग्रेस में मची "अफरा तफरी"

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं। आए दिन इस मामले को लेकर नए नए तरह के खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में 'लापता' हुए निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने बड़ा बयान दिया हैं। उनका ये बयान शुक्रवार को बेंगलुरु से भोपाल रवाना होते समय आया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक चौका देने वाला खुलासा किया।
विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने बताया की मैं अपनी बिटिया के पास परिवार के साथ बेंगलुरु आया था। अपनी मर्जी से आया था और अपनी मर्जी से वापस आ रहा हूं। सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं है कि जो मुझे बंधक बना सके।
हालांकि जब सुरेंद्र सिंह शेरा से बाकी तीन विधायकों के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे संपर्क में तीनों विधायक नहीं है और ना ही मेरे साथ वो सभी आए थे। विधायक शेरा ने कहा कि मैं भोपाल वापस आ रहा हूं।
बता दे कि इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आते समय उनको अज्ञात लोगों ने घेर लिया था। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोग करीब 4 से 5 गाड़ियों में सवार थे, मुझे और मेरे परिवार को घेरने की कोशिश की गई। सुरेंद्र सिंह शेरा के मुताबिक वो लोग ज़्यादा देर तक उन्हें नहीं घेर सकें। क्योंकि तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और वह वहां से बेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए विधायक रवाना हो गए। बेंगलुरु एयरपोर्ट से शाम 7:00 बजे की फ्लाइट से इंदौर के लिए रवाना हो गए।
बताया जा रहा ही की इंदौर के बाद वह परिवार के साथ आज भोपाल पहुंच सकते हैं।