अगर कांग्रेस करेगी बीजेपी जैसी हरकत तो, मैं और पूरा संत समाज करेगा इसका विरोध – कंप्यूटर बाबा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में जारी नाटकीय अंदाज का सियासी ड्रामा दिन व दिन बढ़ता जा रहा हैं। कांग्रेस की ओर से लगातार यह दावे किया जा रहा है कि उनकी सरकार सुरक्षित है लेकिन बीते दो दिन में लगातार ये सियासी ड्रामा बढ़ते जा रहा हैं। बता दे कि इस सियासी ड्रामे में अब तक कई दिग्गज मंत्री, नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। जहां इस पुरे मामले में सत्ताधारी कांग्रेस, बीजेपी पर हमला बोल रहीं है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अपने ऊपर लग रहे आरोपों का ज़ोरदार पलटवार भी कर रही हैं।
लेकिन इसी बीच कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल करने वाले एवं नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला हैं। दरअसल, शुक्रवार को कंप्यूटर बाबा राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान ही उन्होंने अपनी सरकार पर निशाना साधा ओर कहा की बीजेपी जैसा कृत्य यदि कांग्रेस भी करेगी, तो वह सरकार के खिलाफ भी खड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा की अगर सरकार ऐसी हरकत करेगी तो मैं और पूरा संत समाज खड़ा हो जाएगा। हम किसी को लोकतंत्र की हत्या नहीं करने देंगे।
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को बीजेपी गिराने की कोशिश कर रही हैं।
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को कंप्यूटर बाबा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपा। बाबा ने मोदी से मांग की है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उने साथी नेताओं को पार्टी से निष्काषित करना चाहिए।