सभी खबरें
न्याय की कगार पर निर्भया कांड,कोर्ट नें खारिज की याचिकाएं,जल्द फांसी पर झूलेंगे आरोपी

न्याय की कगार पर निर्भया कांड,कोर्ट नें खारिज की याचिकाएं,फांसी का रास्ता हुआ साफ
- निर्भया गैंगरेप केस में दो दोषियों के क्यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है।
- जस्टिस एनवी रमना जस्टिस अरुण मिश्रा जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की पांच जजों वाली पीठ ने आरोपी विनय शर्मा और मुकेश की याचिकाओं पर सुनवाई की।
- 22 जनवरी को दी जाएगी दोनों को फांसी
- कोर्ट ने इस मामले में चार दोषियों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी देने का समय तय किया है। बीते दिनों तिहाड़ जेल में डमी ट्रायल भी हुआ।
उत्तरप्रदेश का जल्लाद लटकाएगा फांसी पर
- दोषियों को उत्तर प्रदेश का पवन जल्लाद फांसी के फंदे पर लटकाएगा।