सीधी – पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मैरिज गार्डन का किया लोकार्पण, कहा उद्यमी बन करें गांव का विकास

सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट
सीधी। बढ़ती आवादी और जरूरतों को देखते हुए वैवाहिक घर की आवश्यकता होती है। जिसके लिये समाज सके एक तबके को आगे आकर जरूरतों की पुर्ति करनी होती है। सेमरिया अंचल लगभग तीन दर्जन गॉवों का संगम क्षेत्र है वैवाहिक आयोजन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है जिससे निजात दिलाने में बनाया गया मैरिज गार्डन सहायक साबित होगा इस तरह की सोच अगर हर युवा में विकसित हो जाये तो सभी समस्याओं का समाधान होने में देर न लगे उक्त बातें सेमरिया में आयोजित मैरिज गार्डन के लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल नें कहा है। श्री सिंह आगे कहा कि किसी भी व्यवसाय के संचालित होने से कई लोगों को रोजगार मिलते हैं तो जनता को मूल भूत सुविधायें मिल जाती हैं। अब तक
वैवाहिक आयोजन के लिये लोगों को शहर जाना पड़ता रहा है अब घर में ही शहर की सुविधा मिल जायेगी ऐसे में जहॉ एक वेरोजगार को स्वयं उद्यमी बनने का अवसर मिल रहा है तो आम जनता को सहज सुलभ व्यवस्था मिल रही है। युवाओं से आह्वान करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष नें कहा कि ऐसे ही रोजगार के अवसर खोजे जायें जिससे समाज गॉव कसबा को विकसित बनाया जा सके चाहे वह वैवाहिक कार्यक्रम के लिये विवाह घर की बात हो चाहे दुग्ध डेरी की बात हो चाहे भौतिक काल के दौरान उपयोग होने वाली सामग्रियों के निर्माण की बात हो
उन्हे पुन श्रजित कर रोजगार स्थापित किया जा सकता है। इस अवसर पर सिंह नें मनोज गुप्ता पिता मुन्ना लाल गुप्ता शौखी लाल गुप्ता दिनेश गुप्ता राजेश गुप्ता सहित पूरे परिवार को इस उपलब्धि पर शुभकामनायें प्रदान की हैं।
उक्त आयोजन में मध्य प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लाल चन्द्र गुप्ता जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह राजेन्द्र सिंह भदौरिया भानू पाण्डेय रंजना मिश्रा लक्ष्मी कांत शुक्ल बढ़ौरा
कुॅवर सिंह रामलाल सिंह रूकमणी घनश्याम सिंह रमेश गुप्ता प्रवीण
गुप्ता रामजी गुप्ता ज्ञानेन्द्र गोस्वामी हरि ओम सिंह सहित बड़ी संख्या में अंचल के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।