संगठन को मजबूत करने संघ प्रचारक हितानंद बने मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश सह संगठन मंत्री
![](https://thelokniti.com/wp-content/uploads/2022/05/1600080345_img-20200914-wa0001.jpg)
भोपाल/आयुषी जैन: प्रदेश में उपचुनावों के लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है । भाजपा ने भी संगठन की मजबूती के लिए संघ प्रचारक हितानंद को मध्य प्रदेश भाजपा का प्रदेश सह संगठन मंत्री नियुक्त किया है । उनकी नियुक्ति जेपी नड्डा ने की है ।
संघ में लंबे समय से सक्रिय हितानंद, राष्ट्रीय स्वयं संघ के विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके है । हितानंद शिवपुरी और विदिशा में संघ के विभाग प्रचारक रहे चुके है । वे 1995 से आरएसएस के प्रचारक है । हितानंद विद्या भारती मध्य भारत प्रान्त के संगठन मंत्री का भी पद संभाल चुके है । भाजपा के पूर्व प्रदेश सह संगठन मंत्री अतुल राय के पुनः आरएसएस में भेजे जाने के बाद से ही पद खाली पड़ा था जिसके बाद हितानंद की नियुक्ति हुई है ।
माना जा रहा है कि उन्हें जबलपुर की जिम्मेदारी दी जाएगी । साथ ही उपचुनावों में भाजपा के संगठन को मजबूती देने में भी हितानंद अहम भूमिका अदा करेंगे । वें प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत को सहयोग करेंगे ।