MP:- सीएम शिवराज करते हैं झूठ और छलावा, कृषि मंत्री के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR:- जीतू पटवारी
सीएम शिवराज करते हैं झूठ और छलावा, कृषि मंत्री के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR:- जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले जुबानी जंग चालू है. कॉन्ग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आए, एक तरफ शिवराज जहां कमलनाथ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हैं तो कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठा और छलावा करने वाला बताते हैं, इसी जुबानी जंग के दौरान अब जीतू पटवारी ने ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है और उन के साथ-साथ कृषि मंत्री के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की बात कही है.
जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी के लिए सीएम शिवराज को लिस्ट सौंपी गई थी. वह हमेशा ही झूठ बोलते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम कृषि मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे,
यह तो पटवारी बीजेपी के आरोप-प्रत्यारोप का जवाब देते हुए नजर आए.इस बीच उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने कर्ज माफी को लेकर 5 बयान दिए हैं और अब वह अपने ही बयानों में लगातार उलझते नजर आ रहे हैं. विधानसभा में जो कृषि मंत्रालय द्वारा उत्तर दिया गया था उसमें यह बात साफ हुई थी कि 26 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ और अब मंत्री कह रहे हैं कि यह अधिकारियों की गलती है.