सभी खबरें
गुना में इस महिला SDM ने ला दी है मिलावटखोरों और अतिक्रमणकारियों की शामत, खुद जेसीबी चलाकर छुड़ाती है जमीन के कब्जे

गुना। जिले में इन दिनों एक महिला SDM की कार्यवाई से मिलावटखोरों और अतिक्रमणकारियों के बीच हाय-तौबा का माहौल बना हुआ है. इस SDM का नाम शिवानी गर्ग है. जो जिले में अपने काम से खूब वाहवाही लूट रही है.
SDM शिवानी ने पिछले दिनों एक दबंग से 50 बीघा जमीन को कब्जे मुक्त कराया था. इस कारवाई में उन्होंने ख़ुद ट्रैक्टर और जेसीबी चलाई थी. ऐसी ही एक अन्य मामले में उन्होंने 60 बीघा की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया था.
शिवानी कहती है कि आगामी दिनों में शहर में एंटी माफिया मुहिम के तहत कई और कार्यवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि शिवानी ने साल 2015 में पहले ही प्रयास में MPPSC की परीक्षा पास कर ली थी.