सभी खबरें
दिल्ली से हूँ बहन… डायलॉग वाली फिल्म का आ रहा है दूसरा भाग
साल 2013 में आई कॉमेडी फिल्म गो गोआ गोन का दूसरा भाग आने वाला है. इसकी जानकारी एरोस नाउ ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी है.
One can try, but never really escape this trip! Prepare yourself for the craziest sequel of the best “zom-com” as #GoGoaGone2 releases in March 2021!#ErosNow | @MaddockFilms | #DineshVijan | @ErosIntlPlc pic.twitter.com/NNx5EqmY1h
— Eros Now (@ErosNow) January 15, 2020
गो गोआ गोन 2 अगले साल मार्च में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म के कलाकारों को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.
गो गोआ गोन 2 अपने पिछले भाग के अंत से शुरू होगी. पिछले भाग को डीके और राज ने निर्देशित किया था. पहले भाग में सैफ अली ख़ान, कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.