सभी खबरें
अब तक 56ः जीतू सोनी के गुनाहों की फेहरिस्त हुई और लंबी

अब तक 56ः जीतू सोनी के गुनाहों की फेहरिस्त हुई और लंबी
2017 में हुई युवती की आत्महत्या मामले में केस दर्ज
- तस्करी समेत कई मामलों में फरार चल रहे सवा लाख रुपए के इनामी जीतू सोनी के खिलाफ पुलिस ने एक और प्रकरण दर्ज किया है।
- जीतू की होटल माय होम में काम करने वाली युवती की अत्महत्या के मामले में पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। जीतू पर अब तक 56 केस दर्ज हो चुके हैं।
युवती ने कर ली थी आत्महत्या
- पुलिस के अनुसार माय होम होटल में नेहा ने 2017 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय पुलिस ने मामला दर्ज किया था
जांच में जीतू ने डाला था दवाब
- जीतू के प्रभाव के चलते मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।
चलाता था अखबार लोकस्वामी
- जीतू ने अपने अखबार लोकस्वामी में हनी ट्रैप मामले से संबंधित खबरें प्रकाशित कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए। इन खबरों और वीडियो में भाजपा के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा और इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह के हनी ट्रैप की आरोपी युवतियों के साथ अश्लील संबंध बताए गए थे। इसके बाद पुलिस.प्रशासन ने जीतू के खिलाफ मुहिम चलाई। इस मुहिम के तहत ही आत्महत्या का यह पुराना मामला खोला गया था।