सभी खबरें
हसीना ने CAA पर दिया संतुलित बयान

दुबई। पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बयान दिया है.
शेख हसीना ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भारत का आंतरिक मामला है मगर इसकी कोई जरूरत नहीं थी.
गल्फ न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में शेख हसीना ने यह बयान दिया है. वह इन दिनों यूएई की राजधानी अबू धाबी में है. उन्होंने कहा- “हमें नहीं मालूम कि भारतीय सरकार ने ऐसा क्यों किया मगर इसकी आवश्यकता नहीं थी. हालांकि सीएए और एनआरसी भारत का आंतरिक मामला है. भारत के साथ हमारे रिश्ते मौजूदा दौर में बेहद अच्छे हैं.”
बता दें कि कुछ ही दिन पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने भी सीएए और एनआरसी को लेकर कहा था कि यह भारत का आंतरिक मामला है. लेकिन इसको लेकर चल रही अनिश्चितता पड़ोसी देशों पर भी असर डालेगी.