सभी खबरें

प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर बोला हमला,कहा- 2019 के झूठे ऑफ द ईयर अवॉर्ड के पात्र है राहुल

प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर बोला हमला,कहा- 2019 के झूठे ऑफ द ईयर अवॉर्ड के पात्र है राहुल

राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर साल के शुरुआत से अंत तक चलते रहता है इसी कड़ी में राहुल गांधी के एक बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जमकर हमला बोला और बड़े ही तीखे बयान दिए है।

क्या कहा प्रकाश जावड़ेकर ने

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इतने झूठे हैं कि वह 'झूठा ऑफ द ईयर' पुरस्कार के पात्र हैं. दरअसल, राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि एनपीआर गरीबों पर टैक्स है. उनके इस बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि NPR गरीब पर TAX है. NPR तो जनसंख्या रजिस्टर है, लोगों की जानकारी जो लोग देते हैं वो इसमें इकट्ठा करके रखते हैं, इसमें TAX कहां से आया. TAX कांग्रेस का कल्चर है- जयंती टैक्स, कोयला टैक्स, 2G टैक्स, जीजा जी टैक्स. राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब भी और अब नहीं हैं तब भी कुछ भी बोलते हैं और लगातार झूठ बोलते हैं. 2019 के झूठ ऑफ द ईयर के लिए वे पात्र हैं. पहले राहुल के बयानों से परिवार परेशान था अब जनता और पूरी कांग्रेस परेशान है. उन्होंने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है, जहां एक अस्पताल में एक महीने में 77 बच्चों की मृत्यु हुई है. राहुल गांधी को अगर जाना है तो वहां जाएं और अपनी सरकार को सुधारें. उसके बजाय ये बेतुके बयान देना बंद करें.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button