सभी खबरें
महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे 36 नए मंत्री,जल्द लेंगे शपथ

महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे 36 नए मंत्री,जल्द लेंगे शपथ
महाराष्ट्र राजनीति में ढेर सारी उथल-पुथल के बाद जब एक स्थिर सरकार बनी तो इस कड़ी में आखिरकार मंत्रिमंडल विस्तार की स्थिति साफ हो ही गई.सरकार अपने मंत्रिमंडल में कुल 36 नए मंत्री शामिल करने जा रही है जिनका शपथ ग्रहण 30 दिसंबर को विधान भवन परिसर में करवाया जाएगा।
नए मंत्रियों की जानकारी
- एनसीपी से शपथ लेने वाले सबसे बड़े नामों में अजित पवार हैं. सूत्रों का कहना है कि अजित पवार को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है. राजेंद्र शिंगणे, बालासाहेब पाटील, मकरंद पाटील, बबनदादा शिंदे, सरोज अहिरे, धर्मराव बाबा आत्राम, अदिती तटकरे और संग्राम जगतापका के नामों पर भी चर्चा है.
- दिलीप पाटील पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हैं. इनके पास संसदीय कामकाज का बड़ा अनुभव है और 15 साल मंत्री के रूप में कामकाज संभाल चुके हैं. दिलीप पाटिल शरद पवार के बेहद करीबी माने जाते हैं.
- इन्होंने कोल्हापूर में एनसीपी का नेतृत्व किया और पार्टी के अल्पसंख्यक चेहरा हैं.
- अजित पवार के करीबी, विरोधी पक्षनेता के तौर पर किया अच्छा काम, अच्छे वक्ता, पंकजा मुंडे को हराकर अपना नेतृत्व साबित किया.