मध्य प्रदेश : भोपाल पुलिस ने जारी की लूट-पाट करने वाले आरोपियों की तस्वीरें
राजधानी में विगत दिनों से चल रही मद्रासी हुलिये के दिखने वाले लोगों की गतिविधियां, झांसा देकर चुराते हैं रुपए
- कार से ऑयल गिरने का झांसा देकर चुराते हैं रुपए नगदी
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में 3-4 आरोपी शामिल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विगत दिनों से मद्रासी हुलिये के दिखने वाले लोगों की गतिविधियां तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रहीं हैं | बताया जा रहा है कि युवकों द्वारा पहले कार चालकों को रोका जाता है और फिर कार से ऑयल गिरने का झांसा देकर रोक लिया जाता है |
जब कार चालक युवकों की बात में आकर कार रोक लेते हैं, जैसी ही वह ऑयल गिरने वाली जगह पर देखने लगते हैं तो युवकों द्वारा कार में रखे नगदी रुपय और अन्य सामग्री से भरे बेग चोरी कर लिए जाते हैं | इसके तहत, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऐसा बताया जा रहा है कि घटना में 3-4 आरोपियों शामिल हैं |
इस मामले को लेकर पुलिस ने आग्रह किया है कि उक्त हुलिये के व्यक्ति व संदिग्ध व्यक्ति कहीं पर भी नजर आते हैं तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम – 0755-2677406, 2555933, 100, थाना हनुमानगंज – 0755-2677323, 456, थाना शाहजहांनाबाद – 0755-2443250, 2677331 पर देने का कष्ट करें |