सभी खबरें

MP/Bhopal – हत्या से जुड़ी घटना में , 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया पर्दाफाश

हत्या से जुड़ी घटना में , 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया पर्दाफाश

घटना का विवरण. दिनांक 20.02.2020 को प्रार्थी टोनी कनर्जी पिता तुलाराम निवासी संजय नगर शाहजहांनाबाद भोपाल ने उनके भतीजे आयु 10 वर्ष के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पर  धारा 363 पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। अपृहत बालक का मृत शरीर दिनांक 28.02.2020 को नेवरी संजीवनगर मार्ग के पास झाडियों के बीच मिला। इस संबंध में उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली के आदेश पर पुलिस अधीक्षक भोपाल उत्तर शैलेन्द्र चौहान के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक जोन.3  मनु व्यास के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दल का गठन कर हत्या के आरोपियों को पकड़ने में थाना शाहजहांनाबाद पुलिस के द्वारा सफलता अर्जित की गई। 

प्रकरण में अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ था कि बालक घटना दिनांक को गोपाल यादव के घर पर गया हुआ था पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गोपाल यादवए मटू यादव एवं अरुण यादव उक्त बालक को लेकर दोपहिया वाहन से रेल्वे टेक के पास स्थित तालाब पर ले गये थे वहां से वापसी के समय आरोपी अरुण यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने बालक के साथ दुष्कृत्य किया एवं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। प्रकरण में हत्या की धाराओं का समावेश किया गया है एवं निम्न आरोपियों को गिरफतार किया गया है.

1 अरुण यादव पिता अशोक यादव उम्र 26 साल निवासी म.न. 216 नारियल खेडा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीपल चौराहा थाना गौतमनगर भोपाल. मुख्य आरोपीद्ध पेशा. नगर निगम भोपाल में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी।

2 गोपाल यादव पिता जगदीश यादव उम्र 19 साल निवासी मन 239 मजदर नगर नाले के पास शाहजहानाबाद भोपाल। 

3 मटू उर्फ अमरदीप यादव पिता प्रेम यादव उम्र 21 साल निवासी मन 239 मजदूर नगर नाले के पास शाहजहांनाबाद भोपाल ;सह आरोपी पेशा. नगर निगम भोपाल में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी।

उपरोक्त अपराध के खुलाशा में निम्न पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. निरीक्षक जहीर खान उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक योगिता जैन उपनिरीक्षक आशीष भीमटे हरिशंकर मिश्रा आरक्षक चन्दन पाण्डेय आरक्षक राहुल राजपूत आरक्षक आशीष विवेचना
में थाना गौतमनगर श्यामला हिल्स कोहेफिजा मंगलवारा के कर्मचारियों की भूमिका भी उल्लेखनीय रही है। अपराध का खुलाशा करने वाले पुलिस दल को नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल द्वारा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button