सभी खबरें
आयुक्त आबकारी के यहां भोपाल, इंदौर, रायसेन, छतरपुर में एक साथ लोकायुक्त का छापा
रायसेन सहायक आयुक्त आबकारी आलोक खरे जो कि इंदौर में पदस्थ हैं | मध्य प्रदेश राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की रेड जारी है | भोपाल, इंदौर, रायसेन, छतरपुर और अन्य इलाकों में रेड की जा रही है | उनके यहां लोकायुक्त का छापा छत्तीस एकड फार्म हाउस पर पड़ा है |
बता दें कि छापा नवीन अवस्थी के साथ 11 लोगों की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है | गौरतलव है कि रायसेन में 56 एकड़ जमीन दो स्थानों पर आलीशान फार्महाउस है, आलोक खरे की पत्नी के नाम भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति है | रायसेन के चोपड़ा मोहल्ला डाबर इमलिया में एक साथ कार्यवाही की गई है |