सभी खबरें
अंजड : अज्ञात कारणों से लगी आग, 4 से 5 एकड़ की फसल जलकर राख…

अंजड से हेमंत नगझरीया की रिपोर्ट – अंजड़ के भवती रोड मंदिर क्षेत्र में किसान श्रीराम लक्ष्मण यादव के खेत में दोपहर 2:00 बजे के दरमियान 4 से 5 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अज्ञात कारणों से यह आग लगना बताया जा रहा हैं। अंजड नगर परिषद के फायर फाइटर द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन उसमें किसान के लगभग 1 लाख 60 हजार से 1 लाख 70 हजार का नुकसान होना बताया जा रहा हैं।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने संदेह जताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भी ये आग लगी होगी। कहा जा रहा है की आग इतनी भीषण थी के आसपास के अन्य खेत भी इसकी चपेट में आ सकते थे, लेकिन मौके पर पहुंची फायर फाइटर की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, किसान की माँ ने अपने पुरे खेत के गेहूं जले हुए देख विलाप कराना शुरू कर दिया और जैसे तैसे उसे समझाया गया।