सभी खबरें

Corona In India : कोरोना से पहले और कोरोना के बाद की जिंदगी एक जैसी नहीं रहने वाली ,बढाया जा सकता है लॉक डाउन

Bhopal Desk ,Gautam Kumar

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के लक्षणों को देखते हुए लॉक डाउन और बढाया जा सकता है। बुधवार को पीएम मोदी ने एक सर्वदलीय बैठक कि जिसके बाद से यह कयास लगाये जा रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देशभर में 23 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन चल रहा है। मीटिंग से इक बात निकलकर आई है कि लॉक डाउन को दोबारा बढाया जा सकता है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं। मीटिंग में जो दो बातें प्रमुख रहीं वह थी 

  • पहला यह कि एक साथ एक ही झटके में लॉकडाउन खत्म नहीं किया जा सकता
  • दूसरा यह कि कोरोना से पहले और कोरोना के बाद की जिंदगी एक जैसी नहीं रहने वाली

फिर होगी बात-चित

पीएम ने इस दौरान कहा कि वह 11 अप्रैल को फिर से सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे। गौरतलब है कि केंद्र के आदेश पर लगाया गया लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है। पीएम ने कहा कि देश में स्थिति 'सामाजिक आपातकाल' के समान है। इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें निरंतर सतर्क रहना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी द्वार बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स मौजूद रहे।

पीएम ने इस बैठक में सरकार द्वारा कोरोना संकट से निपटने के कार्यों की जानकारी दी और नेताओं से राय मांगी। हालांकि कुछ नेताओं ने आंशिक तौर पर लॉकडाउन हटाने की भी मांग की थी। गौरतलब है कि भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 773 नए मामले सामने आए और 32 नई मौतें दर्ज हुईं। देशभर में वायरस से अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश में अब तक 5194 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है।

पीएम ने इस दौरान कहा कि वह 11 अप्रैल को फिर से सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे। गौरतलब है कि केंद्र के आदेश पर लगाया गया लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button